गुलदार की लगातार आवाजाही से लोगों में दहशत
नई टिहरी। देवप्रयाग में गुलदार की सक्रियता से लोगों में दहशत का माहौल है। बीती शाम गुलदार यहां बदरी-केदार धर्मशाला के सीसीटीवी में भी कैद हुआ। जिसके बाद वन विभाग की ओर से देवप्रयाग के शांति बाजार क्षेत्र में गश्त टीम तैनात कर दी गई है। देवप्रयाग में राजमार्ग से भागीरथी पुल तक के पैदल रास्ते, रैन बसेरा, बदरी-केदार धर्मशाला व शांति बाजार की बस्ती में गुलदार की लगातार आवाजाही से लोग दहशत में है। गुलदार यहां शाम ढलते ही दिखाई देने लगा है। बदरी-केदार मन्दिर समिति प्रबन्धक वीरेंद्र ध्यानी के अनुसार गुलदार उनके सीसीटीवी में रविवार शाम करीब पौने 8 बजे धर्मशाला के गेट में कूदता हुआ दिखाई दे रहा है। धर्मशाला से सटे पैदल मार्ग से लगातार यात्रियों सहित नगर वासियों का यहां से आना जाना लगा रहता है। नगरवासियों के अनुसार बीते 2 अगस्त से गुलदार राजमार्ग से सटे जोगी वाडा क्षेत्र से कई बार बस्ती की ओर आता दिखाई दिया है। शाम को ही गुलदार के आ धमकने से यहां शाम को घूमने आने वालों, पैदल रास्ते से नगर व गावों की ओर जाने वाले लोगों सहित तीर्थ यात्रियों के लिए खतरा बढ़ गया है। बरसात से नगर के आस पास उगी घनी झाड़ियों में गुलदार के डेरे जमा लेने की सम्भावना है। गुलदार के भागीरथी पुल होकर मन्दिर मोहल्ला, संगम मार्किट आदि की घनी बस्ती में आ धमकने की आशंका से लोग काफी दहशत में है। तीर्थवासियों ने सभी परिवारों की सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की मांग की है।