गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत

विकासनगर। चकराता वन प्रभाग के बावर रेंज में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार ने ग्रामीणों के कई पालतू पशुओं को अपना निवाला बना दिया है। अब गुलदार बस्ती की ओर भी रुख करने लगा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है। बाणाधार निवासी सूरत सिंह, केशर सिंह ने बताया कि रविवार रात को गुलदार ने गोशाला में बंधे बैलों को अपना निवाला बना दिया था। शूनीर निवासी जबर सिंह ने बताया कि रविवार को ही दिन में गांव से लगे खेतों के पास बकरियां चुगा रहा था, अचानक बकरियों के झुंड के नजदीक गुलदार पहुंच गया। इससे बकरियां इधर उधर भागने लगी, जबकि उसने पेड़ पर शरण ली। शोर मचाने के बाद ही गुलदार वहां से भागा। कहा कि गुलदार के बस्ती के निकट आमद से ग्रामीणों में दहशत है। शाम होते ही बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। वहीं महिलाएं भी चारा पत्ती के लिए खेतों में जाने तक से कतरा रही हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को बस्ती क्षेत्र से बाहर खदेड़ने और पशुपालकों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। उधर, वन क्षेत्राधिकारी सुधीर भट्ट ने बताया कि वन दरोगा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय गश्ती दल को गुलदार प्रभावित क्षेत्र में गश्त के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों को हुई पशु हानि की रिपोर्ट डीएफओ को भेजी जाएगी।