गुलदार की चहलकदमी से बीएचईएल निवासियों में दहशत का माहौल

हरिद्वार। बीएचईएल क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी बढ़ने से भेल कर्मियों और उनके परिजनों में दहशत का माहौल बन गया है। आए दिन राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से बाहर निकल कर गुलदार सेक्टर तीन के रिहायशी क्षेत्रों में पहुंच रहा है। हाल के दिनों में क्षेत्र में गुलदार के डॉगी पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सोमवार को भी बीएचईएल सेक्टर तीन में गुलदार ने डॉगी का शिकार किया। वन क्षेत्रधिकारी दिनेश नौडियाल का कहना है कि राजाजी पार्क से सटा होने के कारण क्षेत्र में जंगली जानवर पहुंचते है। गुलदार कि सक्रियता की सूचना लगातर मिल रही है। गुलदार को पकड़ने की योजना पर कार्य चल रहा है। क्षेत्र में पिंजरा लगाने की अनुमति के लिए पत्र उच्च स्तर पर भेजा गया है। जल्द अनुमति मिलने पर क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!