गुलदार के हमले से महिला घायल

नई टिहरी(आरएनएस)।  प्रतापनगर ब्लाक के भैलुंता गांव के निकट जंगल में सोमवार को दोपहर में घास काटने गई महिला पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई। महिला को सीएचसी चौंड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। भैलुंता गांव के निर्वतमान प्रधान व प्रशासक दिनेश जोशी ने बताया कि भैलुंता गांव की मंजू देवी पत्नी रविंद्र राणा सोमवार को दोहपर में गांव के जंगल में घास काटने गई थी। जिस पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। गुलदार के हमले में महिला बुरी तरह से घायल हुई है। आसपास मौजूद अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। गुलदार की दहशत के चलते ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव और आसपास के क्षेत्र में गश्त करने और पिंजरा लगाने की मांग की है। महिला पर गुलदार के हमले से ग्रामीण सकते में हैं। मामले में रेंज अधिकारी हर्षराम उनियाल ने बताया कि गुलदार के हमले की सूचना पर विभागीय कर्मी मौके पर पहुंचे हैं। ग्रामीणों को पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है। गश्त के साथ ही पिंजरा लगाने की कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों से अहतियात बरतने को कहा गया है। बच्चों को अकेला बाहर न भेजने को भी कहा गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version