गुलदार के हमले से किसान घायल

हरिद्वार। हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज स्थित पीली पड़ाव गांव में एक किसान पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। किसान दोपहर के समय खेत में काम करने जा रहे था। गुलदार के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीली पड़ाव गांव में किसान पर गुलदार के हमले से लोगों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों की सुरक्षा को गांव में वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है। शुक्रवार की दोपहर करीब 11 बजे पीली पड़ाव गांव का किसान रणजीत पुत्र हरिया अपने खेतों में काम करने के लिए जा रहा था। बीच रास्ते में अचानक गुलदार ने उसके ऊपर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से रणजीत के सिर पर घाव के निशान बन गए और वह लहूहुलान हो गया। घायल किसानों को तत्काल ग्रामीणों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जैसे ही पीली पड़ाव गांव में गुलदार के हमले की सूचना मिली तो प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी यशपाल राठौर सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गए। बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से गांव में वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है। टीम को दिन-रात गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। हरतरफ से गुलदार के मूवमेंट पर नजर रखने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि गुलदार अभी तक कहीं पर भी नजर नहीं आया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version