गुलदार के हमले में बाइक सवार घायल

नई टिहरी(आरएनएस)। घनसाली के चमियाला -बूढ़ाकेदार मोटर मार्ग पर छतियारा में गत मंगलवार देर शाम को एक बाइक सवार पर गुलदार ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी बेलेश्वर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार घनसाली के ग्राम दल्ला आरगढ़ निवासी प्रमोद लाल पुत्र सुमन लाल विनयखाल से घर की ओर जा रहा था। इस दौरान छातियार के पास घात लगाए हुए गुलदार ने उस पर अचानक हमला कर दिया। इसी बीच सड़क से गुजर रहे अन्य लोगों ने घायल प्रमोद को उठाकर सीएचसी बेलेश्वर अस्पताल भिजवाया। जहां पर घायल का उपचार चल रहा है। हमले में बाइक सवार के हाथ पर गुलदार के नाखूनों के गहरे जख्म हो गए। सूचना पर बालगंगा रेंज के रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायल का उपचार कराया। उन्होंने बताया कि, रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजकर घायल को नियमानुसार विभागीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं सीएचसी के प्रभारी डॉ. शिव प्रसाद भट्ट ने बताया कि, प्राथमिक उपचार के पश्चात घायल की स्थिति खतरे से बाहर है। जिसे शीघ्र ही घर भेज दिया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version