गुलदार के भय से स्कूल जाने का रास्ता बदला

बागेश्वर(आरएनएस)। तहसील के छटिया गांव में गुलदार के भय से ग्रामीणों ने रास्ता ही छोड़ दिया है। रास्ते के पास ही स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चे भी खतरे के साये में स्कूल पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग द्वारा अभी तक कोई ठोस उपाए न करने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। छटिया गांव में गुलदार का आतंक कम नहीं हो रहा है। गुलदार लंबे समय से अपने तीन शावकों के साथ यहां डेरा जमाए हुए है। गुलदार जिस रास्ते के पास एक झाड़ी में अपने तीन शावकों के साथ छिपा है, ग्रामीणों ने वह रास्ता ही छोड़ दिया है। स्कूली बच्चे भी अब दूसरे रास्ते से आ रहे हैं। गुलदार ने जिस स्थान पर डेरा जमाया है, उससे कुछ ही दूरी पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय भी स्थित है। बच्चे भी खतरे के साये में पढ़ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। वन विभाग की लचर व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त करते हुए ग्रामीण कमल जोशी, राहुल रावत, मनीष कठायत, विनोद गिरी, प्रकाश गोस्वामी, हरीश जोशी, प्रकाश जोशी, प्रमोद जोशी आदि ने प्रशासन से शीघ्र गुलदार की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है। इधर, वन क्षेत्रधिकारी हरीश खर्कवाल ने बताया कि वन विभाग गांव में गश्त कर रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version