गुलदार के आतंक से परेशान लोग डीएम से मिले

पौड़ी(आरएनएस)। श्रीनगर के घसिया महादेव मोहल्ले में गुलदार की चहलकदमी से लोग दहशत में जीने को मजबूर है। स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शुक्रवार को डीएम से मिलने आए प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने बताया कि श्रीनगर के घसिया महादेव मोहल्ले में पिछले लंबे समय से लगातार गुलदार की चहलकदमी बनी हुई है। कई बार गुलदार छोटे बच्चों पर हमला कर रहा है और मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है। कहा कि घसिया महादेव में स्थित गदेरे के दोनों तरफ सघन आबादी है। पूर्व में नगर निगम से इस रास्ते में दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगाने व वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की जा चुकी है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं होने से लोग गुलदार की दहशत में जीने को मजबूर है। कहा कि इस गदेरे से रेवड़ी गांव के लिए पैदल रास्ता भी है। लाइट नहीं होने से ग्रामीण अंधेरे में जान जोखिम में डालकर चलने को मजबूर हैं। उन्होंने जल्द ही डीएम से रास्ते के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगाते हुए गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग उठाई है। प्रतिनिधिमंडल में शकुंतला देवी, सूरज पंवार, पूजा नौटियाल, रेखा, मुकेश, भारती देवी, निकिता आदि शामिल थे।