गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग

विकासनगर। क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन प्रेषित कर त्यूणी के बावर क्षेत्र में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से गुलदार लोगों के पशुओं को निवाला बना रहा है। जिससे पशुपालकों को भारी नुकसान हो रहा है। साथ ही लोगों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। आम आदमी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रविंद्र पंवार के नेतृत्व में जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि कुणा क्षेत्र के खेडा डोरा, ग्राम चौंसाल, दर्मिगाड आदि गांवों में पिछले दो सप्ताह से गुलदार ने लोगों के डेढ दर्जन से अधिक मवेशियों को अपना निवाला बना दिया है। कहा कि गुलदार कभी भी आदमखोर होकर लोगों को अपना शिकार बना सकता है। कहा कि गांवों में लोग अपने खेत खलिहानों में गुलदार के आतंक के चलते काम करने नहीं जा पा रहे हैं। कहा कि वन विभाग को कई बार सूचित कर दिया है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। ज्ञापन देने वालों में हरीश पंवार, दिग्विजय सिंह पंवार, कपिल, हुकुम सिंह, महेश्वर सिंह, दीवानसिंह, रविंद्र जगवान, करम दास, संजय पंवार, भगत सिंह आदि शामिल रहे।


Exit mobile version