गुलरघाटी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल रेस्क्यू

नई टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल की गुलरघाटी में सुबह के वक्त वैगनार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिसमें तीन घायलों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू करते हुए नजदीकी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया आपदा प्रबंधन से प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह के वक्त गुलर घाटी में एक वैगनार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह कार दिल्ली से बदरीनाथ जा रही थी। पुलिस सहित व्यासी एसडीआरएफ रेस्क्यू को मौके पर पहुंची। जहां पर घायलों में अमित पुत्र रोहतास, अम्बिका पत्नी अमित और दिव्यांश अमित को रेस्क्यू कर तत्काल नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहां पर सभी को खतरे से बाहर बताया गया है।


Exit mobile version