गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपना इस्तीफा दे दिया है। अगले साल गुजरात में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने राज्य के गवर्नर आचार्य देवरत को अपना इस्तीफा सौंपा।

इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ये परंपरा रही है कि समय के साथ साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व भी बदलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि ये हमारी पार्टी की विशेषता है कि जो दायित्व पार्टी द्वारा दिया जाता है पूरे मनोयोग से पार्टी कार्यकर्ता उसका निर्वहन करते हैं।

अब नए मुख्यमंत्री के तौर पर जल्दी गुजरात में नया चेहरा देखने को मिलेगा। गुजरात में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विजय रूपाणी ने कहा कि “मुख्यमंत्री के रूप में दायित्व का निर्वहन करने के बाद अब मैंने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देकर पार्टी के संगठन में नई ऊर्जा के साथ काम करने की इच्छा भी जताई है। मुझे पार्टी द्वारा जो भी ज़िम्मेवारी मिलेगी, उसका मैं संपूर्ण दायित्व और नए ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन में मैं अवश्य काम करता रहूंगा।”

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version