गंगोत्री धाम में पुलिस ने नगदी के साथ दो जेब कतरे धरे
उत्तरकाशी(आरएनएस)। उत्तरकाशी पुलिस ने गंगोत्री धाम में नगदी और मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो जेब कतरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। दोनो आरोपियों की पहचान हरदेई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार शाम को मध्यप्रदेश निवासी एक श्रद्धालु द्वारा गंगोत्री पुलिस चौकी पर गंगोत्री स्नान घाट से 30 हजार रुपये की नकदी और एक मोबाईल फोन चोरी होने के तहरीर गंगोत्री पुलिस चौकी में दी गई। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई। इसके बाद एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और नौं घंटे के भीतर चोरी का खुलासा करते हुए सुधाकर पुत्र राजकपूर उम्र 29 वर्ष, तथा रवि कुमार पुत्र प्रदीप कुमार उम्र 23 वर्ष, निवासी सुरजीतपुर थाना शहर हरदोई, उत्तर-प्रदेश को गिरफ्तार किया। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बतया कि गंगोत्री मे हरदोई उत्तर-प्रदेश के दो जेबकतरे पकड़े गए हैं। जिनके बारे में जानकारी जुटाने पर मालूम हुया कि यह लोग गिरोह बनाकर धामों, पर्यटक स्थलों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चोरी-चकारी करते हैं। पहले भी इन लोगों ने हरियाणा आदि जगहों पर चोरियां की हैं। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं।