जीआरपी ने 1.5 लाख की स्मैक के संग युवक पकड़ा

रुड़की। जीआरपी की टीम ने स्टेशन पर घूम रहे देहरादून के संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से डेढ़ लाख रुपये कीमत की करीब 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर जीआरपी ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
लक्सर जीआरपी के उप निरीक्षक बलबीर सिंह शुक्रवार रात सिपाही भीष्म देव व पवन कुमार के साथ रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने संदिग्ध युवक को रोक लिया। पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस उसे थाने ले आई। वहां सख्ती से जानकारी लेने पर उसने अपने पास स्मैक होने की बात बताई। इस पर पुलिस ने एसडीएम को सूचना दी। एसडीएम वैभव गुप्ता के निर्देश पर नायब तहसीलदार रमेशचंद्र जीआरपी थाने पहुंचे। उनकी मौजूदगी में युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत की 15.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी राजीव कुमार पुत्र मदनलाल निवासी कंडोली बिशनपुर, थाना प्रेमनगर, देहरादून के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। एसओ प्रदीप राठौर ने बताया कि आरोपी राजीव के खिलाफ देहरादून के गढ़ी कैंट व बरेली (उत्तर प्रदेश) जीआरपी में भी एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं। जबकि अन्य जगहों से उसके बाबत जानकारी जुटाई जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version