गृह क्लेश के चलते किशोर ने की आत्महत्या

रुड़की। फतवा गांव में एक किशोर ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। खेत में गए किसी ग्रामीण ने शव को पेड़ से लटका देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फतवा गांव निवासी 16 साल का किशोर सोमवार सुबह बिना बताए घर से चला गया था। घरवाले किशोर का इंतजार कर रहे थे। तभी किसी ग्रामीण ने गन्ने के खेत में पेड़ से उसके शव के लटके होने की सूचना दी। यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए। आनन फानन में परिजन और ग्रामीण खेत की ओर दौड़े। साथ भिककमपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज ममगाईं भी सूचना पाकर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से पेड़ से लटके शव को किसी तरह नीचे उतारा गया। ग्रामीणों द्वारा पहचान कराने पर शव की शिनाख्त हुई। भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया की मृतक शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक ने गृह क्लेश के चलते आत्महत्या की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version