फरार हत्यारोपी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया स्टेटस अपलोड, तलाश में जुटी पुलिस
हरिद्वार। लिव इन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका कृष्णा की हत्या के फरार आरोपी दीपक ने रानीपुर पुलिस को भी सकते में डाल दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने कृष्णा नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस अपलोड पर आत्महत्या करने के संकेत दिए। इधर, रानीपुर पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गैस प्लांट चौकी के ठीक पीछे नाले में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस की जांच में सामने आया था कि मूल रूप से सहारनपुर की रहने वाली महिला एक साल से अपने तीन बच्चों एवं गांव के ही रहने वाले प्रेमी दीपक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पति से वह तीन साल पूर्व अलग हो गई थी। एक माह पूर्व उसकी प्रेमी से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी, तब उसने उसे घर से निकाल दिया था। तब से दीपक उसके साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था। घटना वाले दिन भी दीपक की उससे कहासुनी हुई थी। मृतका की बेटी की शिकायत पर आरोपी दीपक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, लेकिन तब से दीपक पुलिस टीम के हाथ नहीं आ सका है। मुजफ्फरनगर से लेकर पंजाब, हरियाणा तक पुलिस दबिश दे चुकी है, लेकिन दीपक हाथ नहीं आ रहा है। उधर, दीपक ने कृष्णा के नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर अपने साथ उसकी फोटो स्टेटस पर अपलोड करते हुए लिखा है कि मैं इसके पास जा रहा हूं दोस्तों, यह स्टेटस जब पुलिस ने देखा तब वह भी सन्न रह गई। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी है, जिससे उसे जल्द पकड़ा जा सके। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस टीम उसकी धरपकड़ में जुटी है।