ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई

रुड़की(आरएनएस)।  इलाके के ठोई गांव में एक मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। किसानों के कृषि काम प्रभावित हो गए हैं। वन विभाग की ओर से अभी तक इस ओर कोई ठोस काम नहीं किए जाने से ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष है। ग्रामीणों ने जानवरों को ढूंढकर पकड़ने की गुहार लगाई है। ग्रामीण राजदीप सिंह, सुमन कुमार, सतीश कुमार और सिताब सिंह आदि ने बताया कि करीब दो सप्ताह पूर्व एक मादा तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ जंगल में ही छिपी है। शाम के समय वह जंगल से निकलकर घूमते रहते हैं। ग्रामीणों ने जब खेतों पर इनको घूमते हुए देखा तो डर से गांव भाग आए थे। तब से ग्रामीण में भारी दहशत बनी हुई हैं। किसानों के जरूरी कृषि काम भी प्रभावित हो रहे हैं। किसानों को खेतों पर फसलों संबधी काम करने के लिए दहशत के साए में रहकर समूह बनाकर जाना पड़ रहा है। मजदूर भी खेतों पर काम करने से कतरा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस समय कृषि के जरूरी काम चल रहे हैं। लेकिन खूंखार जानवर की वजह से खेतों से दूरी बना रखी है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया है। वन विभाग की टीम ने मौके पर आकर निरीक्षण भी किया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिससे ग्रामीण का विभाग के प्रति भी रोष बना हुआ है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version