ग्रामीणों ने किया मोबाइल टावर लगाए जाने का विरोध
ऋषिकेश। जौलीग्रांट क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाए जाने का विरोध किया है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर निर्माणाधीन मोबाइल टावर को मानकों के विरुद्ध बताया। मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट के समीप लग रहे मोबाइल टावर को लगाने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। भाजपा नेता संपूर्ण रावत ने कहा कि यह टावर मानकों को ताक पर रखकर रिहायशी इलाके में मात्र दो बिस्वा जमीन खरीद कर लगाया जा रहा है। इस भूमि से सटी भूमि में पहले से ही मकान बने हुए हैं। ऐसे में रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर लगने से यहां के लोगों में रेडिएशन फैलने का खतरा है। कहा कि यह क्षेत्र एयरपोर्ट से सटा हुआ है। यहां क्षेत्रवासियों को ऊंचे मकान बनाने पर भी रोक है। ऐसे में क्षेत्र में टावर लगाया जाना गलत है। विरोध करने वालों में राकेश डोभाल, संपूर्ण रावत, केंद्रपाल तोपवाल, संजय डोभाल, जगदम्बा प्रसाद बिष्ट, अवतार सिंह, शिव सिंह केंतुरा, पुष्प देवी, सुशीला, मंगला देवी, गयाना देवी, पवित्री देवी, रीना, धनपति आदि शामिल रहे।