ग्रामीणों ने की गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग

चम्पावत। कोट-अमोड़ी के ग्रामीण गुलदार के आतंक से परेशान हैं। गुलदार के आतंक से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर कोट-अमोड़ी के ग्रामीण बीते दो माह से गुलदार के आंतक से परेशान हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश भट्ट का कहना है कि गुलदार के आतंक से लोग शाम होते ही घरों में कैंद हो जा रहे हैं। क्षेत्र के कोट अमोड़ी, लेक अमोड़ी, सन्द्रर्का, छतकोट में गुलदार से अब तक 20 से अधिक मवेशियों को निवाला बना लिया है। दो माह पूर्व ही गुलदार ने बगेला में बसंती देवी पर हमला कर दिया था। बसंती ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। कहना है कि कई बार वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। रेंजर केआर टम्टा ने बताया कि गुलदार को पकडऩे की कोशिश की जा रही है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।