ग्रामीणों ने बीएसएनएल कंपनी से की सेवा सुचारू करने की मांग

पिथौरागढ़(आरएनएस)। बंगापानी तहसील के ग्राम सभा मवानी में बीएसएनएल का टॉवर शोपीस बनकर रह गया है। टॉवर के न चलने से क्षेत्र की जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि टॉवर लगाए हुए एक साल हो गया है। जिसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही संचार सेवा को शुरू करने की मांग की है। स्थानीय विक्रम दानू ने बताया कि संचार सेवा के न चलने से क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों के लोग अपने पाल्यों व परिजनों का हालचाल भी नहीं ले पा रहे हैं। वहीं ऑनलाइन सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। कंपनी लंबे समय से नेटवर्क सेवा को सुचारू करने का कोरे आश्वासन देकर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने डीएम से इस विषय पर कार्रवाई की मांग की है।


Exit mobile version