18/03/2024
ग्रामीणों को सिखाए साइबर ठगी से बचने के उपाय

देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय के एनएसएस विंग के सात दिवसीय शिविर में ग्रामीणों को साइबर ठगी से बचाव की जानकारी दी गई। शिवपुरी गांव में आयोजित शिविर के अंतिम दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति डा. जितेंद्र जोशी, कुलपति प्रो. धर्मबुद्ध और उप कुलपति प्रो. राजेश बहुगुणा ने किया।
इस दौरान विवि के छात्रों ने लोगों को गुड टच बैड टच, स्वच्छता, साइबर ठगी और डिजिटल साक्षरता के बारे में बताया। उन्हें सिखाया गया कि कैसे छोटी छोटी सावधानियों से वे साइबर फ्राड से बच सकते हैं। इसके लिए एक जागरुकता रैली भी निकाली गई। शिविर में सौ से ज्यादा एनएसएस स्वयं सेवकों ने भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डा. वीके श्रीवास्तव, डॉ. मनोज कुमार शर्मा, ग्राम प्रधान रजनी देवी, मोहन लाल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, गौरव जैन और डॉ. कलिद अहमद मौजूद रहे।