ग्रामीण डाक सेवकों ने शुरू की हड़ताल

देहरादून(आरएनएस)।  आठ घंटे काम, पेंशन समेत विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है। डाक सेवकों ने मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर डटे रहने का ऐलान किया है। मंगलवार को ग्रामीण डाक सेवक देहरादून के घंटाघर स्थित परिमंडलीय कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। यहां धरना देकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक लंबे समय से अपनी न्यायौचित मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिस कारण डाक सेवकों को मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है। चेताया कि जब तक आठ घंटे काम, पेंशन का लाभ, समूह बीमा कवरेज पांच लाख रुपये तक बढ़ाने, जीडीएस ग्रेच्युटी में बढ़ोत्तरी समेत सात सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं होता है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। धरने पर मंडीलय सचिव सुभाष पंवार, अध्यक्ष राजकुमार मधवाल, प्रेम सिंह रावत, वंदना गुरुंग, हेमलता, गोविंद सिंह, नवीन शर्मा, धर्म सिंह, राजीव कुमार, अर्चना थापा, राजेंद्र प्रसाद डबराल, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version