ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जों के खिलाफ गरजे बादामावाला के ग्रामीण

विकासनगर। ग्राम पंचायत बादामावाला के जीतगढ गांव में ग्राम समाज की जमीन पर बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे किये जाने की ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से शिकायत की है। ग्रामीणों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर भूमाफिया और तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जे नहीं हटाए जाते हैं ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बादामावाला के उपप्रधान रोहित चौहान के नेतृत्व में तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। तहसील प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत बादामावाला के जीतगढ गांव में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे किए जा रहे हैं। पूर्व में भी गांव की जमीन पर कब्जे किए गए। चार माह पहले ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से शिकायत की थी, जिस पर तहसील प्रशासन ने मौके पर राजस्व कर्मियों को भेजकर जमीन से अवैध कब्जे हटाए थे। लेकिन अब फिर से भूमाफिया ने ग्राम समाज की जमीन घेरने लगे हैं। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को बताया कि ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत प्रधान ने जिलाधिकारी से की है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। आठ दिन बीतने के बाद भी तहसील प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। प्रदर्शनकारियों में आर्यन संगठन के अध्यक्ष अध्यक्ष सुमित नेगी, शुभम सकलानी, विनय जयसवाल,राहुल चौहान, सुमित सैनी, आमिर अंसारी, परवीन, अनिल, आरती राणा आदि शामिल रहे।


Exit mobile version