ग्राम प्रधानों ने सीएचसी सेंटर में रुपया देने का विरोध किया

चम्पावत। ग्राम प्रधान संगठन लोहाघाट ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन देकर गांव में आ रही समस्याओं का निदान करने की मांग उठाई।
ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष भुवन चन्द्र भट्ट ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन देकर सीएससी सेंटर को प्रतिमाह 25 सौ रुपये की धनराशि देने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि उनका सीएचसी सेंटर से कोई भी कार्य नहीं होता है। जिसमें सरकार फालतू खर्च कर 25 सौ रुपये सीएचसी सेंटर को देने के लिए कह रही है। जिसका पूरा विरोध किया जाएगा। इसके अलावा राज्य वित्त की पूर्ण धनराशि कोविड नियंत्रण में खर्च हों, जिसमें कोरंटाइन, सेंटरों की सफाई, सेनेटाइज, मास्क, हैंडवास, हैंड सेनेटाइजर वितरण, 15 वें वित्त की कटौती पर रोक और वित्त के कार्यों में गति लाने की मांग कही। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को रोजगार देने के मामले में कर्मचारी कोविड का बहाना बना रहे हैं जिससे उनको रोजगार देने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर शिवराज सिंह बोहरा, भुवन चौबे, सुगल धौनी, देवेन्द्र बिष्ट, ललित मोहन, महेन्द्र बोहरा, गणेश बोहरा आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version