15/05/2021
द्वाराहाट: ग्राम प्रधान बमनपुरी ने निभाई जिम्मेदारी, गांव को कराया सैनिटाइज
अल्मोड़ा/द्वाराहाट: वैश्विक संकट बनकर उभरे कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोरोना कर्फ्यू घोषणा के बाद लोग ज्यादा सचेत नजर आ रहे हैं। वही द्वाराहाट में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के चलते आज द्वाराहाट विकास खंड के बमनपुरी गांव के ग्राम प्रधान व समाजसेवियों द्वारा गांव में सेनीटाइज किया गया। जी हां, आज द्वाराहाट के ग्राम सभा बमनपुरी के ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह नेगी द्वारा पूरे ग्राम सभा को सेनीटाइज किया तथा सभी लोगो का ऑक्सीजन लेवल भी जांचा गया, लोगो को कोरोना बचाव हेतु जानकारी दी गयी। गाँव को सैनिटाइज करने के लिए समाजसेवी हरीश नेगी, मुकुल नेगी, धीरेंद्र नेगी,आलोक अधिकारी, अमन नेगी, अमित नेगी, इंदर बिष्ट द्वारा पूरे बमनपुरी ग्राम सभा में सेनीटाइज किया गया
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)