13/12/2023
ग्राम पंचायत का कूड़ा नगर निगम क्षेत्र में डालते हुए पकड़ा, वाहन किया जब्त
हरिद्वार(आरएनएस)। नगर निगम के सफाई निरीक्षकों ने अन्य ग्राम पंचायत के कूड़ा वाहन को बैरागी कैंप में कूड़ा डालते हुए पकड़ लिया। नगर निगम के सफाई निरीक्षकों द्वारा वाहन चालक से पूछताछ किए जाने पर पता चला कि निगम में काम सफाई कार्य को देखने वाली कंपनी के सुपरवाईजर ने ही उसको कूड़ा डालने की अनुमति दी है। चालक की माने तो यह काम वह पिछले एक साल से कर रहा है। यदि वाहन चालक की बात सच निकलती है तो कंपनी नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा डलवाकर बड़ा गोलमाल कर रही है। जबकि सफाई निरीक्षकों ने वाहन को जब्तकर मामले की पूरी जानकारी नगर आयुक्त को दे दी है।