जीपीएस लगे वाहनों से राशन की दुकानों में पहुंचेगा खाद्यान्न

ऋषिकेश।  राशन की दुकानों में अब जीपीएस लगे वाहनों के जरिए सरकारी राशन पहुंचाया जाएगा। इसके लिए खाद्य पूर्ति विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। डोईवाला में डोर स्टेप डिलीवरी योजना के तहत यह शुरुआत की जा रही है। मंगलवार को भानियावाला में खाद्य आपूर्ति विभाग ने अपने गोदाम परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल बीएल राणा ने हरी झंडी दिखाकर राशन से भरी गाड़ियों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि इन सभी वाहनों में जीपीएस लगा है, इससे इनकी लोकेशन का पता चलता रहेगा। इस योजना के प्रारंभ होने के बाद गड़बड़ी पर पूर्ण रोक लगेगी। साथ ही खाद्य गोदाम से दुकानों तक जीपीएस लगे वाहनों की निगरानी में खाद्यान्न समय से पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा दुकानदारों की खाद्यान्न में घटतौली शिकायत की समस्या का भी समाधान इस योजना से हो जाएगा। नियमों के मुताबिक जीपीएस लगे वाहन के साथ ही वाहन चालक को तोल कांटा भी साथ रखना होगा। यदि विक्रेता चाहेगा तो उसको उसकी दुकान पर ही खाद्यान्न तोल कर देना होगा। इसके अलावा अब विक्रेताओं को खाद्य गोदाम के भी चक्कर नहीं काटने होंगे। ना ही खाद्यान्न दुकान में उतरते समय मालभाड़ा एवं ढुलाई का भुगतान करना होगा। अब यह सब भुगतान सरकार की ओर से ही ठेकेदार को किया जाएगा। इस योजना में डोईवाला स्थित खाद्य गोदाम फतेहपुर से क्षेत्र की लगभग 80 सरकारी राशन की दुकानें में खाद्यान्न पहुंचाने का कार्य किया जाना है। मौके पर उप संभागीय खाद्य नियंत्रक अनु जेकरे, वरिष्ठ विपणन अधिकारी संयोगिता, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक साह आदि उपस्थित रहे।