गोविन्दघाट क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझाया

चमोली(आरएनएस)। बदरीनाथ नेशनल हाईवे में लामबगड़ से बेनाकुली तक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में लगी एक कंपनी से लोहे के 12 पाइप और कुछ बैग सीमेंट चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष गोविंदघाट लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि 12 अप्रैल को कंपनी के प्रतिनिधि भवन चंदोला द्वारा गोविंदघाट थाने में सूचना दी गई कि उनकी कंपनी लामबगड़ स्लाइड में दीवार लगाने का काम कर रही है। वहां से 12 लोहे के बड़े पाइप और कुछ बैग सीमेंट को देर रात्रि को किसी ने चुरा लिए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखबिर द्वारा पुलिस को मिली सूचना के बाद आरोपी 35 वर्षीय जयप्रकाश पुत्र पुष्कर निवासी पडगासी लामबगड़ थाना गोविंदघाट के घर की पुलिस ने तलाशी ली। तलाशी के दौरान चोरी किया हुआ समस्त माल बरामद हुआ। बताया कि पुलिस टीम में उनके साथ हेड कांस्टेबल विजय, आशा लाल व महिला कांस्टेबल सोनम मौजूद रही। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है।