आपदा प्रभावित क्षेत्रों की उपेक्षा पर सरकार की निंदा की

नैनीताल। आम आदमी पार्टी ने सरकार पर दैवीय आपदा प्रभावित क्षेत्रों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। आप पार्टी के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता विनोद तिवारी और नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने पिथौरागढ़ जिले की बंगापानी तहसील के लुमती ,मेतली ,टांगा आदि दैवीय आपदा से प्रभावित क्षेत्रों की प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही घोर उपेक्षा की निंदा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की ऐसी हालत हो गई कि क्षेत्र के ही एक चुने हुए जन प्रतिनिधि विधायक को सार्वजनिक रूप से यह बयान देना पड़ रहा कि उसके प्रभावित क्षेत्रों में सरकार राहत पहुंचाए। आप पार्टी के कार्यकताओं ने इसे उत्तराखंड राज्य के लिए एक गंभीर विषय बताया। कहा कि उत्तराखंड आपदा के लिहाज से संवेदनशील राज्य है, ऐसे में सरकार ठोस नीति बनानी होगी।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version