गौशाला में आग लगने से 4 मवेशियों की जलकर मौत

उत्तरकाशी। नौगांव विकासखंड में स्यालब गांव में बीती देर रात एक गौशाला में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर गौशाला स्वामी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गौशाला में बंधे चार बेजुबान मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई थी। वहीं, सूचना मिलने पर राजस्व उपनिरीक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया। जानकारी अनुसार गुरुवार देर रात नौगांव विकासखंड में स्यालब गांव में नेत्र सिंह की गौशाला में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर नेत्र सिंह अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली थी कि जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक गौशाला में बंधे 2 भैंस और 2 बेलों की झुलसने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। वहीं, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version