गोर्खाली समाज ने धूमधाम से मनाया दशैं पर्व
देहरादून। हिंदुओं के प्रमुख धार्मिक पर्व दशहरा के उपलक्ष में गोर्खाली समाज ने भी धूमधाम से दशैं पर्व को पारम्परिक अंदाज में धूमधाम से मनाया गया। गोर्खाली बहुल इलाकों में अनारवाला, गढ़ी, टपकेश्वर, घंघोड़ा, जैंतनवाला, मालसी, गल्जवाड़ी, वीरपुर, डाकरा आदि इलाकों में सजी धजी महिलाएं पुरूष व बच्चे एक दूसरे को दशैं पर्व की बधाई देते दिखे। विश्व रिकार्डधारी पर्वतारोही बहन ताशी नुंग्शी ने भी दशैं पर्व को पारम्परिक अंदाज में मनाया। गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, महामंत्री गोपाल क्षेत्री ने बताया कि दशहरा गोर्खाली समाज का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। जिसमें नौ दिनों तक माँ दुर्गा की आराधना पूजा के दौरान घरों में जौं (जंवरा)बोऐ जाते हैं। विजयदशमी के दिन घर के बड़े-बुजुर्ग परिवार के सदस्यों को दही-चावल का टीका लगाया जाता है। महिलाओं बालों, जूड़ों में जंवरा सजाते हैं, पुरुष कान के पीछे जंवरा रखते हैं। साथ ही सभी बड़ों छोटों को उपहार दक्षिणा दिया जाता है। घर-घर में विभिन्न गोर्खाली व्यंजनों का आनंद लिया जाता है। गोर्खाली समाज में पूरे पांच दिनों तक दशहरे का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा।