गोपीनाथ मंदिर परिसर में लगाई प्रदर्शनी

चमोली। संस्कृति मंत्रालय के निर्देशन में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत गोपीनाथ मंदिर परिसर में उत्तराखंड के विभिन्न मंदिर समूहों की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। विश्व धरोहर सप्ताह प्रतिवर्ष 19 से 25 नवंबर तक मनाया जाता है। उपमंडल गोपेश्वर के संरक्षण सहायक आशीष सेमवाल ने बताया कि आम लोगों को अपनी धरोहरों से रूबरू कराने के लिए विभिन्न मंदिरों और धरोहरों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस मौके पर बदरी-केदार मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष अनसूया प्रसाद भट्ट, अधीक्षण पुरातत्वविद मनोज सक्सेना, अल्मोड़ा के संरक्षण सहायक नीरज मैठाणी, दीपराज लखेड़ा, केदार झिंक्वाण, जयराज, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।