गोपेश्वर में होगा मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड का ग्रांड फिनाले

चमोली। चमोली जिले के गोपेश्वर में पहली बार मिस्टर एंड मिस और मिसेज उत्तराखंड प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला (ग्रांड फिनाले) होगा। इसके लिए 26 अक्तूबर की तिथि तय की गई है। फाइनल मुकाबले को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है।
प्रिंस प्रोडक्शन हाउस की ओर से आयोजित हो रहे कार्यक्रम का ऑडिशन 20 सितंबर को हुआ था। कार्यक्रम की मुख्य संयोजक नीलम ढोंडियाल ने ने बताया कि फाइलन मुकाबले के लिए पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में तैयारियां शुरू कर दी हैं। फाइनल मुकाबले में विभिन्न क्षेत्रों से आए युवक-युवतियां और महिलाएं प्रतिभाग करेंगी। प्रतिभागियों को तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया कि जो भी महिला व पुरुष प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहते हैं, उनके लिए पंजीकरण जारी किए गए हैं। जनपद में इस तरह का यह पहला प्रयास है।


Exit mobile version