19/09/2025
गूलरभोज में चलती ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर घायल

रुद्रपुर(आरएनएस)। शुक्रवार सुबह गूलरभोज रेलवे स्टेशन से बाजपुर की ओर रवाना हुई पैसेंजर ट्रेन संख्या 65301 से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, ट्रेन सुबह करीब 9 बजे गूलरभोज स्टेशन से निकली थी। थोड़ी दूरी पर ही दरवाजे पर खड़ा एक युवक अचानक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बेहोशी की हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गूलरभोज पहुंचाया, जहां उसके सिर में गंभीर चोट की पुष्टि हुई। घायल युवक की पहचान 25 वर्षीय मोहम्मद मुमताज पुत्र मोहम्मद अली, निवासी पड़किया रोशनपुर, गूलरभोज के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, वह बरेली से ट्रेन में बैठकर बेरिया दौलत जा रहा था।