
देहरादून। गूगल पर मिले मोबाइल नंबर पर एसी सर्विस के लिए संपर्क करना महिला को भारी पड़ गया। जो नंबर उन्हें मिला वह साइबर ठगों ने डाला हुआ था। उन्होंने सर्विस का झांसा देकर 82 हजार रुपये का चूना लगा दिया।
साइबर ठगी शिखा सुंदरियाल निवासी अमन विहार, नथुवावाला के साथ हुई। बीते 13 जुलाई को एसी खराब होने पर उन्होंने गूगल पर रिपेयरिंग के लिए नंबर सर्च किया। वहां मिल मोबाइल नंबर पर बात हुई। उन्होंने एसी सर्विस के लिए कर्मचारी भेजने की बात कही। इसके लिए एक फार्म भरकर उस पर एक रुपये का भुगतान करने को कहा। महिला को एक एप भेजी गई। उसे स्टॉल कर महिला ने फार्म भरा। इसके बाद उनके खाते से 82 हजार रुपये कट गए। महिला की साइबर थाने दी गई तहरीर रायपुर थाने भेजी गई। थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
