गोल्ज्यू संदेश यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
अल्मोड़ा। अपनी धरोहर संस्था द्वारा गोलज्यू संदेश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को बैठक की। अपनी धरोहर के मीडिया प्रभारी विनोद तिवारी ने बताया कि यात्रा आगामी 4 नवंबर को चंपावत से आरंभ होगी और 24 नवंबर को चंपावत में समाप्त होगी। जो 19 नवम्बर को अल्मोड़ा जिले में झाकरसेम में प्रवेश करेगी, फिर नगर भ्रमण करेगी और चितई गोलज्यू होकर रात्रि विश्राम गैराड़ गोलू में किया जाएगा। 20 नवंबर को अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर द्वाराहाट उदयपुर में रात्रि विश्राम किया जाएगा, इसके बाद 21 नवंबर को ताड़ीखेत बिनसर और चिमड़ख़ान के बाद यात्रा अन्य जिलों को प्रस्थान करेगी। गोलू संदेश यात्रा के सुनियोजित आयोजन के उद्देश्य से एक कार्यकारी समिति का गठन किया गया जिसके संरक्षक शंकर दत्त पांडे को बनाया गया। यहाँ बैठक में संस्था के जिला अध्यक्ष सुरेश कांडपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन चौधरी, सिख संगत अपनी धरोहर गुरमीत, चितई गोलू मंदिर के अध्यक्ष नितिन, गैराड़ गोलू मंदिर के अध्यक्ष वीरेंद्र भोज, महिला संयोजक राधा तिवारी, गोदावरी चतुर्वेदी, पारस कांडपाल, शंकर दत्त पांडे, देवाशीष नेगी, प्रत्येश पांडे, भास्कर, संजय अग्रवाल, हरीश कनवाल, जगदीश चंद्र दुर्गापाल आदि लोग मौजूद रहे।