गोल्ज्यू मंदिर में लगाई युवाओं ने न्याय की गुहार
हल्द्वानी। डिप्लोमा की मान्यता और स्थायी नौकरी देने की मांग को लेकर युवाओं का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन हल्द्वानी बुद्ध पार्क में जारी है। 20वें दिन रविवार को युवाओं ने बुद्ध पार्क से हीरानगर गोल्ज्यू मंदिर तक पैदल यात्रा निकाली। यहां अर्जी लगाकर न्याय दिलाने की मांग की गई। युवाओं ने आरोप लगाया कि यूओयू की ओर से दिया गया डिप्लोमा फर्जी है, जिसकी कोई मान्यता नहीं है। इसकी शिकायत शासन-प्रशासन से करने के बावजूद कोई सुध नहीं ली गई है। बीते 20 दिनों से धरने पर बैठे युवाओं से वार्ता के लिए जिम्मेदार अधिकारी या नेता तक नहीं पहुंचे हैं। गोल्ज्यू मंदिर में लगाई गई अर्जी में युवाओं ने शासन-प्रशासन को सद् बुद्धि देने की प्रार्थना की। साथ ही कहा कि न्याय मिलने तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। युवाओं के पैदल मार्च में शामिल होकर यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल बजेला ने भी अपना समर्थन दिया। यात्रा में भरत नेगी, राकेश पांडे, भुवन जोशी, हरीश चंद्र, अजय भारद्वाज, प्रह्लाद सिंह, रोहित जोशी, तारा सिंह कोरंगा, निशा गुप्ता, प्रियंका बेलवाल, दर्शन सिंह, गिरीश पलड़िया, भूपाल कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, दीप सुयाल आदि शामिल रहे।