02/09/2021
गोली लगने से एक व्यक्ति के घायल होने की खबर से मचा हड़कंप

हल्द्वानी। लालकुआं के बिंदूखत्ता क्षेत्र में बीती रात्रि एक व्यक्ति के गोली लगने से घायल होने की सूचना व घटना से हड़कंप मचा रहा। बताया गया है कि लालकुआं कोतवाली के बिंदूखत्ता चौकी क्षेत्र में हाट कालिका मंदिर के पास धीरज पांडे नाम के युवक के सिर पर पहले अज्ञात कारणों से बंदूक की बट से हमला किया गया और फिर गोली चलाई गई। इससे धीरज लहूलुहान हो गया। उसके सर से खून बह रहा था। इस पर उसे उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया है।
हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। लालकुआं के कोतवाल संजय कुमार ने कहा कि चिकित्सक भी गोली चलने से चोट लगने से इंकार कर रहे हैं। हो सकता है, आपसी मारपीट में चोट लगी हो। उन्होंने कहा कि अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं है। तहरीर मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।