गोली लगने से अधिवक्ता घायल

लाइसेंसी पिस्टल की साफ सफाई के दौरान गलती से चली गोली

रुडकी। अधिवक्ता की पिस्टल से अचानक गोली चल गई। गोली की आवाज सुनकर कचहरी परिसर में हडक़ंप मच गया। अन्य अधिवक्ता घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां अधिवक्ता घायल मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में नई कचहरी स्थित है। मंगलवार दोपहर करीब पौने बारह बजे के आसपास चैंबर नंबर 102 में अधिवक्ता मेधार्ती मलिक (45 ) निवासी ब्रह्मपुर जट कोतवाली मंगलौर अकेले बैठे थे। इस बीच चैंबर में गोली चलने की आवाज अन्य अधिवक्ताओं ने सुनी। गोली की आवाज सुनकर कचहरी परिसर में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में अपने-अपने चैंबर से अधिवक्ता मौके पर पहुंचे। चैंबर के अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। अधिवक्ता मेधार्ती मलिक के पैर में गोली लगी थी। गोली चलने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अन्य अधिवक्ताओं की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं चैंबर के आसपास से गुजर रहे अन्य अधिवक्ताओं और लोगों से मामले के बारे में जानकारी जुटाई। रामनगर चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित का कहना है कि चैंबर के अंदर अधिवक्ता मेधार्ती मलिक अपनी लाइसेंसी पिस्टल की साफ सफाई कर रहे थे। इस बीच गलती से ट्रिगर दब गया और गोली पैर में जा लगी। उपचार के लिए घायल अधिवक्ता को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।