गोल्डन कार्ड की सुविधा वापस ली तो होगा आंदोलन

पौड़ी(आरएनएस)। राज्य सहायता प्राप्त विद्यालयों के उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में गोल्डन कार्ड के संबंध में जिला व प्रांतीय स्तर के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे। बैठक में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार में कुछ अफसरों द्वारा राज्य सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रदान की जा रही गोल्डन कार्ड की सुविधा को वापस लेने का प्रस्ताव शिक्षामंत्री को दिया है। जिससे शिक्षकों में नाराजगी बनी हुई है। कहा कि प्रांतीय नेतृत्व ने इस मामले में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भी दिया गया है। संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय रावत के द्वारा गोल्डन कार्ड की सुविधा को वापस लेने के इस प्रयास का पुरजोर विरोध करने का आह्वान किया। प्रांतीय मंत्री कुलदीप रावत ने कहा कि किसी भी दशा में शिक्षक विरोधी प्रस्ताव को सरकार से स्वीकृत नहीं होने देंगे। संघ के जिला उपाध्यक्ष अजय बिष्ट ने कहा कि इस प्रकार के किसी भी प्रयास का विरोध आंदोलन के माध्यम से किया जाएगा। प्रांतीय महामंत्री जगमोहन रावत ने कहा कि उनके द्वारा इस संबंध में सांसद व विधायकों को ज्ञापन देना कर दिया गया है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मेजर स्वतन्त्र मिश्रा ने कहा कि वे किसी भी दशा में शिक्षकों से गोल्डन कार्ड की सुविधा को वापस नहीं लेने देगे। बैठक में रुपेंद्र सिह नेगी, जनार्दन जोशी, संदीप रावत, सचिन बैठियाल, कृष्ण वल्लभ ममगांई, विजय नौड़ियाल, संदीप मैंदोला आदि मौजूद रहे।