गोल्ड कप के फाइनल में पहुंचा कोलकाता

देहरादून(आरएनएस)। गोल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में एएमएस कोलकाता ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को 09 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में शनिवार को दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन कोलकाता के गेंदबाज नासिर लोन ने फैसले पर पानी फेर दिया। नासिर ने 9.4 ओवर में 47 रन देकर हैदराबाद के छह अहम विकेट चटकाए। हैदराबाद ने पारास राज ने 37, नितीश ने 34 रन की बदौलत 34.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 177 रन बनाए। कोलकाता के लिए दीपक पुनिया ने भी दो विकेट लिए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहतर रही। सलामी बल्लेबाज भारत शर्मा के नॉट आउट 84 रनों की बदौलत टीम ने 19.5 ओवर में 181 रन बनाकर नौ विकेट से जीत दर्ज की। कोलकाता के लिए हिमांशु राणा ने 58, दीपक पुनिया ने 33 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद के लिए नितिन एक मात्र विकेट चटकाने में कामयाब रहे। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए नासिर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रविवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में दिल्ली चैलेंजर्स और कोलकाता के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!