गोकशी के आरोप में दो गिरफ्तार, ढाई कुंतल मांस बरामद

रुडकी। पुलिस ने सिरचंदी गांव में गोकशी की सूचना पर छापेमारी कर दो लोगों को पकड़ लिया। साथ ही मौके से ढाई कुंतल मांस भी बरामद कर एक गोवंश को आरोपियों के चुंगल से मुक्त कराकर गोशाला भेज दिया। पुलिस को सूचना मिली कि सिरचंदी गांव में गोकशी की जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पीडी भट्ट के नेतृत्व में टीम गठित कर गांव में छापेमारी की गई। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गोकशी के आरोप में पकड़ा। घटनास्थल से ढाई कुंतल मांस भी बरामद किया। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि शाहनवाज और सादाब निवासी सिरचंदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!