
देहरादून। अपनी मांग को लेकर पिछले 40 दिन से आंदोलन कर रहे एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षितों ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल से मुलाकात की। इस दौरान गोदियाल ने उनकी समस्या सुनकर उनको पूरा समर्थन दिया। एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष कपिल देव ने कांग्रेस अध्यक्ष को बताया कि सरकार ने 2017 में एनआईओएस डीएलएड को मान्यता दी, लेकिन अब भी उन्हें शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं किया जा रहा है। जबकि ये गलत है। सरकार जब मान्यता दे चुकी है तो क्यों उन्हें इस भर्ती से रोका जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह भरोसा दिलाया और आसवाशन दिया कि एनआईओएस डीएलएड वालो का सम्पूर्ण अधिकार है, प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020-21 में शामिल होने का। अध्यक्ष कपिल देव का कहना है कि हमारी यह मांग जल्द से जल्द सरकार के सामने लाए। इस दौरान प्रशिक्षु सचिन पंत, सूरज, रेखा बाराकोटी, बीना ठाकुरी, स्वाति त्यागी, अभिषेक, भावना आदि मौजूद थे।





