उत्तराखंड के मंत्रियों पर उठे सवालों पर ईडी, सीबीआई गायब: गोदियाल
देहरादून(आरएनएस)। कांग्रेस ने सरकार के मंत्रियों पर उठ रहे सवालों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्रियों पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में ईडी, सीबीआई कहां है। यही आरोप विपक्ष पर लगते तो अभी तक ईडी, सीबीआई ताबड़तोड़ कार्रवाई कर चुकी होती। गोदियाल ने भाजपा पर उत्तराखंड में लोकायुक्त कानून को लागू न होने देने का भी आरोप लगाया। गोदियाल ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि कोर्ट सरकार के कृषि मंत्री पर सवाल उठा रही है। यही सवाल यदि विपक्ष पर लगे होते, तो ईडी, सीबीआई कार्रवाई कर चुकी होती। अब जब सरकार के मंत्रियों पर आरोप लग रहे हैं, तो ईडी, सीबीआई क्यों कार्रवाई नहीं कर रही है। कहा कि हरीश रावत सरकार में लोकायुक्त कानून बनाने को लेकर पूरी प्रक्रिया हो गई थी। विधेयक पारित कर राज्यपाल को भेज दिया गया था। उस दौरान भाजपा की ओर से इसका जबरदस्त विरोध जताया गया था। इसी विरोध के कारण लोकायुक्त कानून पारित नहीं हो पाया। आज कानून होता तो भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होती।