जीएमओयू ने किराए में बढ़ोत्तरी की मांग की

कोटद्वार। गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड ने प्रदेश सरकार से प्राइवेट स्टेज कैरेज बसों के किराए में बढ़ोत्तरी की मांग की है। इस संबंध में कंपनी अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि प्राइवेट स्टेज कैरेज बसों का किराया डेढ़ रूपए प्रति यात्री प्रति किमी और उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का किराया एक 1.80 प्रति यात्री प्रति किमी है, जबकि दोनों स्टेज कैरेज वाहनों की श्रेणी में आते हैं। बावजूद उसके दोनों के किराए में इतना अंतर है। कहा कि महंगाई और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण वाहन स्वामियों को वाहन संचालन में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा कि प्रदेश सरकार की ओर अगर जल्द ही प्राइवेट स्टेज कैरेज बसों के किराए को बढ़ाने का शासनादेश जारी नहीं किया गया तो वह एक अप्रैल से किराए में 75 पैसे की वृद्धि करने को मजबूर हो जाएंगे।