01/11/2021
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल संगठन समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित

आरएनएस ब्यूरो सोलन। गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल संगठन समिति के सदस्यों की बैठक हुई। यह जानकारी स्कूल पीआरओ मीनाक्षी ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में विद्यालय के आगामी सत्र 2022-23 निर्धारित नीतियों पर चर्चा की गई। इस संबंधी संगठन के सभी सदस्यों से सुझाव भी माँगे गए। विद्यालय की प्रबंधन समिति ने कहा कि वह संगठन समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। एसएमसी के सभी सदस्यों ने विद्यालय की प्रबंधन समिति तथा अध्यापकों के द्वारा किए गए शैक्षणिक संबंधी प्रयासों की सराहना की।