फिसल कर खाई में गिरी बालिका, हायर सेंटर रेफर

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

गैरसैंण विकासखंड के मेहलचौरी बाजार के समीप एक बालिका एकाएक रास्ते से फिसल कर खाई में जा गिरी। स्थानीय जनता ने आननफानन घायल बालिका को सीएचसी गैरसैंण पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ. विकास ने बताया कि बालिका बेहोशी की हालत में है, जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। गुरुवार सुबह 11 बजे कुणखेत छड़ीसैंण निवासी 19 वर्षीय विमला पुत्री किसान सिंह अपनी दो सहेलियों के साथ मेहलचौरी की ओर आ रही थी कि तीन किलोमीटर दूर क्रश बैरियर के समीप सडक़ से फिसलकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने लडक़ी को गिरते देखा और खाई से किसी तरह बालिका को निकाल स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण भर्ती कराया गया। घायल का उपचार कर रहे चिकित्सक डॉ. विकास ने बताया कि अंदरूनी चोट के चलते घायल होश में नहीं है। ऐसे में हायर सेंटर श्रीनगर अथवा हल्द्वानी भेजे जाने की सलाह स्वजनों को दी गई है।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *