राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज उत्तमसाणी में शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरातन छात्रों ने भेंट किए कंप्यूटर

अल्मोड़ा/ द्वाराहाट: पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। जीवन का स्तंभ कहे जाने वाले शिक्षक अमूल्य समय देकर आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करते हैं। जिले के कई शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने अतिरिक्त प्रयास कर विद्यालय और शिक्षण व्यवस्था में सुधार किया है। किसी ने नवाचार से स्कूल की सूरत बदली तो किसी ने खेलों और योगा के माध्यम से छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं द्वाराहाट के उत्तमसाणी के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज उत्तमसाणी में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक अनूठी पहल की शुरुआत की गयी, जिसके अंतर्गत यहां वर्ष 1984 में पास हुए छात्रों के द्वारा विद्यालय को कंप्यूटर प्रदान किये गए।
दरअसल वर्ष 1984 में इस विद्यालय से पास हुए छात्र आज अनेक शहरों में अपने अपने क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने देखा कि उनका विद्यालय लगातार अव्यवस्ताओं से जूझ रहा है, जिससे छात्रों की संख्या में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है जिससे वर्ष 1984 में यहाँ से पास हुए छात्रों का मन उखड़ रहा था। इसके बाद उन्होंने ठान लिया कि अब हमें मिलकर स्वयं में प्रयासों से विद्यालय के लिए कुछ करना है ताकि इस इलाके के लोगों में सकारात्मक सोच विकसित हो सके। जिसके तहत उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से संपर्क किया और विद्यालय को 2 डेस्कटॉप कम्प्यूटर, इन्वर्टर भेंट किये।
जिससे विद्यालय में बंद पड़ी कंप्यूटर लैब को सुचारु करने में बहुत मदद हुई। प्रधानाचार्या सुषमा अश्विनी कुमार द्वारा सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया गया।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)