राइंका ऊखीमठ का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू

रुद्रप्रयाग। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय पठाली में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया। इस मौके पर स्वयंसेवियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ ही गढ़वाली और हिंदी गानों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। शुक्रवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ब्यापार संघ अध्यक्ष ऊखीमठ राजीव भट्ट, विशिष्ट अतिथि उप प्रधान पठाली मनबर नेगी, अति विशिष्ट अतिथि विजय लक्ष्मी देवी ने किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से छात्र-छात्राओं में समाजसेवा का भाव जागृत होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से शिविर से प्राप्त अनुभवों का लाभ समाज तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक राधे लाल आर्य, प्राथमिक विद्यालय के भारती ने की तथा उन्होंने स्वयंसेवियों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार नेगी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा शिविर के दौरान होने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि शिविर में स्वयंसेवी को जन कल्याण की भावनाओं से प्रेरित कर दिया जाता है ताकि वे बेहतर समाज सेवक बन सकें। कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी पवन भेतवाल द्वारा किया गया। इस मौके महिला कार्यक्रम अधिकारी सरोज उनियाल, सेवा निवृत प्रधानाचार्य दीनानाथ त्रिवेदी, आशा राम, विजेंद्र सिंह राणा आदि मौजूद थे।