जीआईसी स्यालीधार में विद्यालय की छात्राओं को कैरियर व गाइडेन्स कार्यक्रम के तहत दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां

अल्मोड़ा। आज राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार में विद्यालय की छात्राओं हेतु कैरियर व गाइडेन्स कार्यक्रम के तहत नामी विशेषज्ञों द्वारा कैरियर रोजगार सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की गयीं तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु टिप्स दिए गये। शिक्षा के क्षेत्र में भूतपूर्व प्रधानाचार्य जी० सी० पंत, उद्यमिता विकास में मशरूम लेडी के नाम से मशहूर व तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता प्रीति भंडारी व चिकित्सा क्षेत्र में प्रख्यात प्रसूति व चिकित्सा रोग विशेषज्ञ डॉ० मनीषा पांडेय (अंजलि हॉस्पिटल, अल्मोड़ा) द्वारा अलग-अलग तकनीकी सत्रों में विद्यार्थियों की कैरियर गाइडेन्स सम्बन्धी शंकाओं का विस्तृत समाधान किया गया। विद्यालय के विख्यात शिक्षाविद प्रधानाचार्य यू०सी०पांडे द्वारा सभी आगन्तुक अथितियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ० प्रभाकर जोशी, विनोद जोशी, दीप जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों रामदत्त पण्डा, ललित मोहन तिवारी, श्वेता राणा, रविमोहन तिवारी, मनोज बिष्ट, प्रेमा कैड़ा, नीतू कर्नाटक, उमा पाठक आदि द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई।