16/02/2024
दिया का इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ चयन
पिथौरागढ़। जीआईसी कांडे किरौली की छात्रा दिया कार्की का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है। इससे विद्यालय में खुशी का माहौल है। एसएमसी अध्यक्ष जगदीश राम ने गणित अध्यापक मनमोहन मेहता के नवाचारी विचारों की सराहना की है। उन्होंने बताया कि दिया को योजना के तहत 10 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इससे पूर्व भी दिया को इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष राजन राम, प्रधानाचार्य राजेश पंत, राजकीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भंडारी, ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन मेहता, दिनेश महरा, ललित पाठक, प्रकाश जोशी, सुनील कुमार, सुंदर महरा, कमला, कंचन, पूनम, मीना बोरा, रीता, गिरीश चंद्र, त्रिलोक पंत व समस्त शिक्षकों ने दिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।